मध्य प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन कैसे जमा करें 2024 | MP Bijli Bill Kaise Check Kare

MP बिजली विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के नागरिकों को ऑनलाइन बिजली का बिल जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। एमपी के सभी बिजली उपभोक्ता घर बैठे अपना बिजली का बिल जमा सकते है। उन्हें बिजली का बिल और विद्युत से जुडी अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए अब कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उपभोक्ता आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन इलेक्ट्रिसिटी बिल देख सकते है। MP Bijli Bill jama Kaise Kare इसकी पूरी प्रोसेस हम आपको आगे दी गई जानकारी में विस्तारपूर्वक उपलब्ध कराएंगे।

मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे जमा करें ऑनलाइन

MP Bijli Bill Check 2024 Highlights

उपभोक्ता आपको मध्य प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें से सम्बंधित कुछ विशेष जानकारी देने जा रहें है। इन जानकारियों को आप नीचे दी गई Table के माध्यम से बताने जा रहें है।

आर्टिकल का नाममध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे जमा करें ऑनलाइन
साल2024
राज्य का नामMadhya Pradesh
कैटेगरीबिजली बिल
लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
उद्देश्यबिजली बिल से जुडी सुविधा ऑनलाइन प्रदान करना
वेबसाइट लिंक(पश्चिम क्षेत्र) MPPKVVCL – mpwzservices.mpwin.co.in
(पूर्वी क्षेत्र) MPPKVVCL – mpez.co.in
(मध्य क्षेत्र) MPMKVVCL – portal.mpcz.in/web

इसी पेज पर आपको Electricity Bill Payment के सेक्शन में Click Here to Pay के लिंक पर क्लिक करना होगा।

Screenshot 2023 12 24 at 6.22.49 PM

MP राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली कम्पनी के नाम

क्रम संख्याकम्पनी का नामजगह का नामबिजली वितरण कंपनियों का पूरा नाम
1MPPKVVCL पश्चिम क्षेत्रMadhya Pradesh Paschim Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd
(मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड)
2MPMKVVCL भोपालMadhya Pradesh Madhya Kshetra Vidyut Vitran Company Ltd
(मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड)
3MPPKVVCLजबलपुरMadhya Pradesh Poorv Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd
(मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड)

MP Online में बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान कैसे करें?

  1. स्टेप 1: www.mponline.gov.in वेबसाइट पर जाएं और Citizen Services पर क्लिक करें
  2. स्टेप 2: ड्रॉप-डाउन लिस्ट पर क्लिक करें और बिल भुगतान चुनें।
  3. स्टेप 3: बिजली बिल भुगतान विकल्प पर क्लिक करें
  4. स्टेप 4: क्लिक करने के बाद आप बिजली बिल भुगतान पेज पर पहुंच जाएंगे।
Screenshot 2023 12 24 at 6.32.45 PM

Posted

in

by

Tags: