माँ दुर्गा विसर्जन चल समारोह भोपाल 2023

इस चल समारोह में लगभग 150 दुर्गा प्रतिमाएं और 20 से अधिक चलित झांकियां शामिल हुई

भोपाल. नवरात्र के समापन के बाद बुधवार की रात्रि माता रानी को विदाई देने के लिए श्रद्धालुओं का करवा उमड़ गया। रोशनी से झिलमिल झांकियां और मां देवी प्रतिमाएं ट्रालेनुमा रथ में सवार थी, श्रद्धालु संगीतमय भजनों पर थिरक रहे थे। जगह-जगह मंच लगाकर स्वागत सत्कार हो रहा था। अखाड़ों के कलाकार करबत दिखा रहे थे और श्रद्धालु गरबा, डांडिया के साथ भक्तिमय नृत्य कर रहे थे

%d bloggers like this: