Skip to content
cropped-elietehindi-logo-new-1-2-3.png
Menu
  • Home
  • TOP 10
    • Most Population Country
    • World’s Largest Banks
    • Tallest Building in the world
    • Spiritual Gurus of India
  • Cricket
    • Dream11
    • IPL
    • Dream11 पर टीम कैसे बनाये
    • IPL Top 10 Batsman
    • IPLt Top 10 Wicket
  • Internet
    • Computer
    • Google
    • Mobile Apps
  • भारत सरकार के मंत्रीमंडल
Menu

Crickpe App क्या है? Crickpe App से पैसे कैसे कमाए

Posted on July 3, 2023

हेलो दोस्तों आपको फैंटसी क्रिकेट से पैसे कमाने के लिए आपको कई ऑनलाइन ऐप मिल जायेंगे. जैसा की आप सभी जानते है आज की ऑनलाइन की दुनिया में हर कोई घर बैठे पैसे कमाना चाहता है आए दिन मार्केट में नए फैंटसी एप्लीकेशन आते रहते है.

जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते है. लेकिन इनमें बहुत ज्यादा कंपटीशन होने के कारण नए यूजर के लिए पैसा कमाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. आज एक पोस्ट में हम आपको Crickpe ऐप के बारे में पूरी जानकारी देंगे कि क्रिकपे ऐप क्या है, CrickPe App की विशेषताएं क्या है

क्रिकपे ऐप में अकाउंट कैसे बनाये, और क्रिकपे ऐप से पैसे कमाए, आदि. तो चलिए शुरू करते है बिना किसी देरी के

Crickpe App के बारे में जानकारी

मुख्य बिंदुविवरण
App का नामCrickpe App
कैटिगरीफैंटसी गेमिंग ऐप
Crickpe App के फाउंडरअशनीर ग्रोवर (भारतपे ऐप के को-फाउंडर)
कुल डाउनलोड की संख्या10 लाख से अधिक
ऑफिसियल वेबसाइटwww.crickpe.com
App रेटिंग3.8 Star
ईमेलcontact@crickpe.com

Crickpe App क्या है?

Crickpe एक रियल मनी गेमिंग ऐप है. जहां आप हर दिन फैंटेसी गेम खेलकर पैसे जीत सकते हैं. BharatPe के सह-संस्थापक और शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अश्नीर ग्रोवर ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 से पहले ‘क्रिकपे’ नामक एक नया फंतासी क्रिकेट एप्लिकेशन लॉन्च किया है. क्रिकपे का मकसद ड्रीम11 और मोबाइल प्रीमियर लीग Mycircle11, Winzo जैसे अन्य ऐप को चुनौती देना है.

इस ऐप के जरिए 18 साल से अधिक उम्र वाले लोग अपनी वर्चुअल क्रिकेट टीम बना सकते है. खिलाड़ियों के लाइव मैच परफॉर्मेंस के आधार पर कैश प्राइज जीत सकते है. इस ऐप के जरिए आप प्राइवेट ग्रुप्स भी बना सकते है और अपने दोस्तों के साथ खेल सकेंगे साथ ही रिवॉर्ड जीतने के लिए पब्लिक कॉन्टेस्ट में भी पार्टिसिपेट कर पाएंगे. अगर आपकी टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो आप रियल कैश जीत सकते हैं और जीते हुए पैसे को बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं.

कॉन्टेस्ट से मिले टोटल फंड का 10% प्लेटफॉर्म फीस के तौर पर क्रिकपे अपने पास रखेगा। इस ऐप की खासियत है कि यूजर्स अपने फेवरेट क्रिकेटर को कैश प्राइज भेज पाएंगे. यूजर्स प्रति खिलाड़ी को प्रतिवर्ष ₹100 से लेकर ₹1,00,000 तक भेज पाएंगे, लेकिन यह क्रिकेटर के हाथ में होगा कि वह उनकी भेजी हुई राशि स्वीकार करते है या नहीं।

Crickpe App के फाउंडर कौन है?

BharatPe के सह-संस्थापक और शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अश्नीर ग्रोवर Crickpe App के फाउंडर है.

Crickpe App को डाउनलोड कैसे करें?

Crickpe App को आप बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. आप एंड्राइड यूजर हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं और अगर आप iOS यूजर हैं तो Apps Store से डाउनलोड कर सकते हैं.

आप इस ऐप को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते है. नीचे बताए इन Steps को फॉलो करके आप इस ऐप को अपने मोबाइल में install कर सकते है-

  • आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल प्लेस्टोर को ओपन करना है.
  • Crickpe App को आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते है.
Crickpe
  • इसके बाद Crickpe टाइप करके सर्च करना है.
  • आपके सामने क्रिकपे ऐप दिखाई देगा, आपको Install बटन पर क्लिक करना है.
Screenshot 20230414 135123 1

  • कुछ ही समय में आपके फ़ोन में क्रिकपे ऐप डाउनलोड हो जायेगा.

Crickpe App में अकाउंट कैसे बनाये?

  • सबसे पहले आपको Crickpe App को Open करना है.
  • इसके बाद आपको Next बटन पर क्लिक करना है.

Screenshot 20230414 135332 1

  • अब आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर Enter करके Next पर क्लिक करना है.
Screenshot 20230414 135404 1
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आया होगा आपको उसे Enter करके Verify पर क्लिक करना है.
Untitled design 1

  • अब आपको अपनी प्रोफाइल Setup करनी है. सबसे पहले आपको अपनी Profile पिक्चर सेलेक्ट करनी है उसके बाद आपको अपना नाम enter करना है. आपको अपना वही नाम enter करना है जो नाम आपके बैंक अकाउंट में है. अगर आपके पास Referrer मोबाइल नंबर है तो आपको वो enter करना है जिस से आपको 50 रुपए का कैशबैक मिल जायेगा.
Screenshot 20230414 135452 1 1
  • इन Steps को फॉलो करके आप Crickpe ऐप में बहुत ही आसानी से अकाउंट बना सकते है. अकाउंट बन जाने के बाद आप इस ऐप में अपनी टीम बना सकते है और पैसे कमा सकते है.

Crickpe App से पैसे कैसे कमाए?

Crickpe App से आप दो तरीकों से पैसे कमा सकते है. पहला आप इसमें फैंटसी गेम खेलकर पैसे कमा सकते है, दूसरा तरीका है आप इस ऐप को अपने दोस्तों को Refer कर के पैसे कमा सकते है आपको अपना Refer लिंक शेयर करना होगा.

Crickpe App को Refer करके पैसे कमाए

CrickPe App को आप Refer करके पैसे कमा सकते है. जिसके माध्यम से आप प्रति Referral पर 75 रुपये का बोनस प्राप्त कर सकते है. इसके लिए आपको सबसे पहले किसी Refer Code के माध्यम से CrickPe App में Sign Up करना है.

Sign Up करने के बाद आपको Bonus के रूप में 50+25 रुपये का बोनस मिल जाता है, जिसका उपयोग आप Fantasy Game खेलने के लिए कर सकते है. इसके अलावा आप अपने Referral Code को अन्य लोगो के साथ शेयर भी कर सकते है.

यदि कोई व्यक्ति आपके Referral Code के माध्यम से Crickpe App को ज्वाइन करता है तो आपको प्रति Referral Bonus प्राप्त होता है. ऐसे ही आप कई लोगो को Crickpe App Refer करके पैसे कमा सकते है.

Crickpe App में फैंटसी गेम खेलकर पैसे कमाए

Crickpe App से आप फैंटसी टीम बनाकर भी पैसे कमा सकते है। जब आप Crickpe ऐप में लॉग इन करेंगे तो आपको कई Upcoming Mega Contest की list दिखेगी आप किसी भी मेगा कांटेस्ट को चुनकर अपनी टीम बनानी है। यदि आपकी बनाई हुई टीम मैच में अच्छा प्रदर्शन करती है तो आप लाखो रुपये तक जीत सकते है.

Crickpe App में Points System किस प्रकार है?

Crickpe App में T-20 मैच के लिए पॉइंट्स पॉइंट्स सिस्टम

T-20 Batting Points
batting 1

T-20 Bowling Points
bowling

T-20 fielding Points

fielding

T-20 Other Points
other

Crickpe App में One Day मैच के लिए पॉइंट्स पॉइंट्स सिस्टम

One-Day Batting Points
o batting
One-Day Bowling Points
o bowling

One-Day Fielding Points
o fielding

One-Day Other Points
o strike

Crickpe App में टीम कैसे बनाए?

Creakpe App से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी क्रिकेट नॉलेज के आधार पर आने वाले मैचों की टीम बना सकते है. टीम बनाने के लिए आपको 100 क्रेडिट पॉइंट्स मिलते है जिनका उपयोग करके आपको दोनों टीमों से 11 खिलाडी चुनने होते है.

आपको अपनी टीम में बल्लेबाज, बॉलर, ऑल राउंडर और विकेट कीपर चुनने होते है. उसके बाद आपको टीम में एक कप्तान और एक उप-कप्तान चुनना होता है. आप एक टीम से अधिक से अधिक 7 खिलाडी को चुन सकते है.

बल्लेबाज : आपको अपनी टीम में 3 से 5 बल्लेबाज को चुन सकते है. आप दोनों टीमों से उन खिलाड़ियों को चुनना है जो अच्छे फॉर्म में चल रहे है तो आपके जीतने के चांस ज्यादा बढ़ जाते है.

गेंदबाज : आपको अपनी टीम में 3 से 5 गेंदबाज़ को चुन सकते है.

ऑल-राउंडर : आप अपनी टीम में 1 से 3 ऑल-राउंडर को चुन सकते है.

विकेटकीपर : आप अपनी टीम में 1 से 3 विकेटकीपर को चुन सकते है आपको ऐसा विकेटकीपर चुनना है जो बल्लेबाज़ी करने इनिंग्स के शुरू में आये.

Crickpe App से पैसे Withdraw कैसे करें?

CrickPe App से पैसे Withdraw करने के लिए आपके अकाउंट में न्यूनतम 200 रुपये होने चाहिए यदि आपके CrickPe Wallet में 200 रुपये है तो इसे withdraw करने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को फॉलो करना होगा.

  • सबसे पहले आपको Crickpe App को Open करना है.
  • इसके बाद आपको टॉप में आपको 3 वर्टीकल लाइन पर क्लिक करना है.
vertical line

  • अब आपको Wallet के Option पर क्लिक करना है.

wallet

  • अब आपको अपनी KYC की डिटेल्स को Enter करना है जैसे जन्मतिथि, राज्य का नाम और अपना 12 अंकों का आधार नंबर enter करके Continue पर क्लिक करना है.

Screenshot 20230414 174743 1

अब आपको अपनी बैंक की डिटेल्स को enter करना है.

अब आप अपनी जीती हुई प्राइज मनी को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है.

FAQs

Q : Crickpe App के फाउंडर कौन है?

BharatPe के सह-संस्थापक और शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अश्नीर ग्रोवर Crickpe App के फाउंडर है.

Q : Crickpe App क्या है?

Crickpe एक रियल मनी गेमिंग ऐप है. जहां आप हर दिन फैंटेसी गेम खेलकर पैसे जीत सकते हैं.

ये भी पढ़े:-

  • MPL पर टीम बनाने का सही तरीका क्या है MPL App से पैसे कैसे कमाए?
  • A23 App क्या है? A23 App में Rummy और Fantasy गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए
  • Vision11 ऐप 2023  – Vision11 App Download (मुफ्त ₹50 पाइए)
  • Dream11 पर टीम कैसे बनाये – Dream11 पर टीम बनाने का सही तरीका क्या है ?
  • PhonePe App क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते है? इसका इस्तेमाल कैसे करें, जाने पूरी जानकारी

Like this:

Like Loading...
  • Link
  • YouTube
  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram
  • Telegram
  • Home
  • Contact Us
  • About Us
  • Latest News
  • Sitemap
  • DMCA
  • Blog
©2023 EliteHindi | Design: Newspaperly WordPress Theme
 

Loading Comments...
 

    %d bloggers like this: