भारत में सबसे अच्छा AI Tool कौन से है जो हमरे जीवन को आसान करते है

1. ChatGPT

ChatGPT एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) वेब टूल है। इसका यूजर आसान तरीका से कुछ भी पूछ सकता है और उसको एक सफल जवाब मिल जायेगा जिसे वो कही भी उपयोग कर सकता है । इसके लिए यूजर्स को Chat GPT की वेबसाइट chat.openai.com पर जाना होग और अपना एक अकाउंट बनान होगा उसके बाद वो कुछ सवाल पूछ सकता है

2. Bard LaMDa

गूगल के टूल Bard को देखा जाए तो यह ChatGPT से काफी अलग है।AI/ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल ChatGPT, पहले से मौजूद डाटा के आधार पर सवालों के जवाब देता है, जबकि गूगल अपने एआई चैटबॉट को लैंग्वेज मॉडल और डायलॉग एप्लिकेशन यानी LaMDA से लैस है।

3. Midjourney

Midjourney एक AI फोटो जनरेटर है, जिसकी मदद से आप बहुत ही सुन्दर तस्वीरों को बना सकते हैं जो इंटरनेट पर कही मौज़ूद नहीं होगा । यह एआई टूल रियलिस्टिक तस्वीरों के साथ बहुत कुछ कर सकता है।लेकिन, इस टूल के कुछ एक्सेस ही फ्री हैं। इसके अलावा ज्यादा फोटो बनाने के लिए आप को महीने का पैसा देना पड़ेगा

4. Synthesia AI

Synthesia AI टूल की मदद से AI जनरेटेड वीडियो बना सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी स्क्रिप्ट अपलोड करनी होगी। इसके बाद आपको एआई एंकर के साथ वीडियो बनकर मिल जाएगा।शुरुआत में यह फ्री है। लेकिन, इसका उपयोग करने के लिए भी महीने के आपको पैसे खर्च करने होंगे। इस से आप ै बेस वीडियो बना सकते जो बिलकुल ही रियल लगेगा