WhatsApp Image 2023 02 26 at 11.38.40

5 मिनट में लोन कैसे मिलेगा – 5 Minute Me Loan Kaise Le (आसान तरीके)

जैसा कि आप सभी जानते हैं, आज के समय में पैसे के बिना कुछ भी नहीं होता है, और जरूरत के समय में आपको तत्काल कहीं से पैसे की मदद भी नहीं मिलती है, तो ऐसे में आपके सामने एक ही रास्ता बचता है, कि आप बैंक जाएं, और बैंक से लोन ले, जो कि एक बहुत लंबा प्रोसेस है, और अगर आप किसी व्यक्ति से पैसे लेते हैं, तो उसमें आपको ब्याज बहुत देना पड़ता है। 

अब इस तरह की कंडीशन में यह मोबाइल एप्स आपकी बहुत ज्यादा मदद कर सकते हैं, और आपको इंस्टेंट लोन दिलवा सकते हैं, तो अगर आप भी इंस्टेंट लोन की तलाश कर रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम मोबाइल से तुरंत लोन देने वाले 10 एप के बारे में बात करने वाले हैं, और उनके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

लोन लेने के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण दस्तावेज

अगर आप किसी भी ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज अवश्य रूप से होने चाहिए।

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. वोटर आईडी
  4. सैलरी स्लिप
  5. बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  6. मोबाइल नंबर लिंक बैंक अकाउंट

#1. Paytm personal loan

दोस्तों अगर आप पर्सनल लोन की तलाश कर रहे हैं, और आपको अपने मोबाइल फोन से इंस्टेंट पर्सनल लोन चाहिए, तो पेटीएम पर्सनल लोन आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है, और इस पेटीएम एप्लीकेशन की मदद से आप चंद मिनटों में अपने लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको पेटीएम का एप्लीकेशन इंस्टॉल करना है, और उसमें खुद को रजिस्टर्ड करना है, और लॉगिन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप पेटीएम पर्सनल लोन के लिए सबसे पहले अपना स्टेटस चेक करेंगे, जिसमें आपको बता देगा, कि आप कितना इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं।

और उसके बाद आप उस अमाउंट को इंस्टेंट अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं, और आप पेटीएम की मदद से ₹2,00,000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं, और पेटीएम से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके सभी बेसिक डॉक्यूमेंट कंप्लीट होने चाहिए, यह सभी बेसिक डॉक्यूमेंट हमने नीचे बता रखा है, आप देख सकते हैं।

एप्लीकेशन का नामPaytm personal loan
ऑफिशल वेबसाइटPaytm.com
लोन का प्रकारPersonal loan
लोन की धनराशि₹10,000 से ₹3,00,000 तक
लोन पर वार्षिक ब्याज की दर10% से 13% तक
प्रोसेसिंग फीसलोन लेते समय बात की गई धनराशि (0.5% से 2.50% तक) +  GST
लोन मिलने में लगने वाला समय2 मिनट
लोन चुकाने के लिए मिलने वाला समय3 साल तक का समय मिलता है।

#2. Bajaj finserv

अगर आप मोबाइल फोन के माध्यम से इंस्टेंट लोन की तलाश कर रहे हैं, तो बजाज फाइनेंसर भी आपके लिए एक अच्छा हो सकता है, बजाज फाइनेंसर के माध्यम से आप ₹25,00,000 रुपए तक का इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं, और इस लोन की धनराशि को चुकाने के लिए आपके पास 12 से लेकर 84 महीने तक का समय होता है।

और अगर इसमें ब्याज की बात करें, तो बजाज फाइनेंसर आपसे 13 परसेंट से लेकर 17 परसेंट तक का ब्याज लेता है, और बजाज फाइनेंसर से लोन लेने के लिए आपको सिंपली इनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है, और वहां से आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, लोन के लिए आवेदन करते समय आपके पास सभी बेसिक डॉक्यूमेंट होनी चाहिए, और आप इंस्टेंट लोन ले सकते हैं।

एप्लीकेशन का नामBajaj finserv
ऑफिशल वेबसाइटBajajfinserv.com
लोन का प्रकारPersonal loan
लोन की धनराशि₹25,00,000 तक
लोन पर वार्षिक ब्याज की दर13% से 17% तक
प्रोसेसिंग फीसलोन ली गई धनराशि का 3.54%
लोन मिलने में लगने वाला समय5 मिनट
लोन चुकाने के लिए मिलने वाला समय7 साल तक का समय मिलता है।

#3. Dhani

धानी एक एप्लीकेशन है, जिसके माध्यम से आप इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं, धानी से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले धानी एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लेना है, और लॉगिन की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट वेरीफाई कर लेने हैं, मतलब आपको अपना एक नॉर्मल ई-केवाईसी कर लेना है।

और फिर आप अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से इस एप्लीकेशन से ₹5,00,000 तक की धनराशि लोन के रूप में प्राप्त कर सकते हैं, और इसमें आपको 12 से लेकर 15 परसेंट तक का ब्याज देना होता है, और उस लोन को चुकाने के लिए धानी आपको 2 साल तक का समय देती हैं, आप इस समय अंतराल में लोन की धनराशि बड़े आराम से चुका सकते हैं।

एप्लीकेशन का नामDhani
ऑफिशल वेबसाइटDhani loan and services
लोन का प्रकारPersonal loan
लोन की धनराशि₹3,00,000 तक
लोन पर वार्षिक ब्याज की दर12% से 15% तक
प्रोसेसिंग फीसलोन ली गई धनराशि का 3%
लोन मिलने में लगने वाला समय24 से 72 घंटे तक का समय
लोन चुकाने के लिए मिलने वाला समय2 साल तक का समय मिलता है।

#4. True balance

अगर आपको ऑनलाइन इंस्टेंट लोन की आवश्यकता है, तो ट्रू बैलेंस आपके लिए ऑनलाइन लोन लेने के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म हो सकता है, ट्रू बैलेंस के माध्यम से आप ₹1,000 से लेकर ₹50,000 तक लोन के रूप में ले सकते हैं, और ट्रू बैलेंस आपको लोन की धनराशि चुकाने के लिए 2 महीने से लेकर 6 महीने तक का समय देती है।

और इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में अप्रूवल लेकर लोन ले सकते हैं, और लोन की धनराशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी, और ट्रू बैलेंस से लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की गारंटर की आवश्यकता नहीं पड़ती है, ना ही किसी प्रकार के सैलरी स्लिप की जरूरत होती है।

एप्लीकेशन का नामTrue balance
ऑफिशल वेबसाइटTrue balance
लोन का प्रकारPersonal loan
लोन की धनराशि₹1,000 से ₹50,000 तक
लोन पर मासिक ब्याज की दर5% तक हर महीने
प्रोसेसिंग फीसलोन ली गई धनराशि का 5%
लोन मिलने में लगने वाला समय20 मिनट
लोन चुकाने के लिए मिलने वाला समय2 महीने से लेकर 6 महीने तक का समय मिलता है।

#5. Kredit Bee

क्रेडिट बी ऑनलाइन लोन लेने के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म है, जिसके माध्यम से आप ₹1,000 से लेकर ₹3,00,000 तक का इंस्टेंट लोन ले सकते हैं, और इसमें आपको 12 परसेंट से लेकर 29 परसेंट तक सालाना ब्याज दर चुकाना होता है, और लोन की धनराशि चुकाने के लिए यह प्लेटफार्म आपको 2 महीने से लेकर 1 साल तक का समय देती है।

इस समय सीमा के अंदर आपको क्रेडिट बी से ली गई लोन की धनराशि चुकानी होती है, और क्रेडिटबी से लोन लेने के लिए आपकी सैलरी ₹10,000 तक होनी चाहिए, तभी आप लोन ले सकते हैं, और ब्याज दर के अलावा इस प्लेटफार्म में आपको कई तरीके की प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है, और क्रेडिट बी आपको लोन देने में अधिकतम 15 मिनट तक का समय लगाती है।

एप्लीकेशन का नामKredit Bee
ऑफिशल वेबसाइटKreditBee.in
लोन का प्रकारPersonal loan
लोन की धनराशि₹1,000 से लेकर ₹3,00,000 तक
लोन पर वार्षिक ब्याज की दर12% से 29% तक
प्रोसेसिंग फीस₹130 से लेकर ₹850 तक
लोन मिलने में लगने वाला समय15 मिनट
लोन चुकाने के लिए मिलने वाला समय1 साल तक का समय मिलता है।

#6. LazyPay

LazyPay एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है, जिसके माध्यम से आप ₹5,00,000 तक लोन की धनराशि प्राप्त कर सकते हैं, और लोन की धनराशि आपके अकाउंट में आने में अधिकतम 5 मिनट का समय लगता है, और LazyPay से लोन लेने की प्रक्रिया पर एकदम आसान है, आपको इनका एप्लीकेशन इंस्टॉल करना है, या आप चाहे तो इनकी ऑफिशियल वेबसाइट में जा सकते हैं, और उसके बाद आपको अपनी सभी सामान्य जानकारियां भरनी है। 

और एक आवेदन फॉर्म भरना है, और इतना करने के 5 मिनट बाद लोन की धनराशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी, अब इसमें लगने वाले सामान्य फीसो की बात करें, तो इसमें आपको 2 परसेंट धनराशि प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में देनी होती है, और इसमें आपको 15 से 32 परसेंट प्रतिवर्ष ब्याज के रूप में देना होता है, और लोन लेने के लिए आपकी आयु 22 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

एप्लीकेशन का नामLazy pay
ऑफिशल वेबसाइटLazyPay.in
लोन का प्रकारPersonal loan
लोन की धनराशि₹5,00,000 तक
लोन पर वार्षिक ब्याज की दर15% से 32% तक
प्रोसेसिंग फीसलोन ली गई धनराशि का 2%
लोन मिलने में लगने वाला समय5 मिनट
लोन चुकाने के लिए मिलने वाला समयलोन लेने के दरमियान बात कर सकते हैं।

#7. Loan Tap

अगर आप इंस्टेंट लोन की तलाश कर रहे हैं, तो Lontap आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है, Lontap के माध्यम से आप ₹25,000 से लेकर ₹1,00,00,000 रुपए तक की धनराशि लोन के रूप में ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपकी सैलरी ₹20,000 से ऊपर होनी चाहिए, और आपकी आयु 21 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए। 

और आप की नागरिकता भी भारतीय होनी चाहिए, और Lontap में आपको 18 परसेंट से लेकर 30 परसेंट तक का वार्षिक ब्याज चुकाना होता है, और अपने लोन की धनराशि चुकाने के लिए आपको इसमें 6 महीने से लेकर 2 साल तक का समय दिया जाता है, इसके अंतर्गत आपको पूरी लोन की राशि चुकानी होगी।

एप्लीकेशन का नामLoan tap
ऑफिशल वेबसाइटLoantap.in
लोन का प्रकारPersonal loan
लोन की धनराशि₹25,000 से ₹1,00,00,000 तक
लोन पर वार्षिक ब्याज की दर18% से 30% तक
प्रोसेसिंग फीसलोन ली गई धनराशि का 2.5%
लोन मिलने में लगने वाला समय5 मिनट
लोन चुकाने के लिए मिलने वाला समय2 साल तक का समय मिलता है।

#8. Navi

Navi बेहतर डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसके माध्यम से आप पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं, इसके माध्यम से आप ₹20 लाख तक की धनराशि लोन के रूप में ले सकते हैं, और इस लोन की धनराशि को चुकाने के लिए आपको 6 महीने से लेकर 6 साल तक का समय मिलता है, इस समय सीमा के अंदर आपको इनकी पूरी धन राशि चुकानी होती है।

और इसी के साथ-साथ आपको लोन की धनराशि में 10 परसेंट तक का सालाना ब्याज देना होता है, और इनका कहना है, कि यह अपने प्लेटफार्म में किसी भी तरीके का प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लेते हैं, जो कि आपके लिए बहुत अच्छी बात है, और इनका सालाना ब्याज भी दूसरे प्लेटफार्म की तुलना में कम है, तो यह आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

एप्लीकेशन का नामNavi
ऑफिशल वेबसाइटNavi.com
लोन का प्रकारPersonal loan
लोन की धनराशि₹20,00,000 तक
लोन पर वार्षिक ब्याज की दर10% तक
प्रोसेसिंग फीसलोन ली गई धनराशि का 3.99% से 6% तक + GST
लोन मिलने में लगने वाला समय5 मिनट
लोन चुकाने के लिए मिलने वाला समय6 साल तक का समय मिलता है।

#9. Money tap

Money tap बेहतर डिजिटल पर्सनल लोन प्लेटफॉर्म है, जिसके माध्यम से आप ₹5,00,000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं, और यह लोन की धनराशि आपको इंस्टेंट रूप से उपलब्ध करवाता है, इन से लोन लेने के लिए आप इनके ऑफिशियल वेबसाइट में जा सकते हैं। 

आप इनका एप्लीकेशन इंस्टॉल कर सकते हैं, और उसके बाद आप अपनी एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं, और लोन अप्रूव करवा सकते हैं, लोन अप्रूव होने के बाद आप जो धनराशि अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवाएंगे, उसी पर आपको ब्याज देना होता है, बाकी आपका अप्रूव अमाउंट Mony tap के पास पड़ा रहता है।

आप इससे मिनिमम 3000 विथड्रा कर सकते हैं, और Mony tap से लोन लेने के लिए आपका सिविल इसकोर 600 से ऊपर होना चाहिए, और Mony tap में आपको प्रोसेसिंग फीस के रूप में ₹500 देना होता है, और इसमें आपको 15 से 18 परसेंट वार्षिक ब्याज लगता है, और आपके सभी बेसिक डॉक्यूमेंट क्लियर होनी चाहिए।

एप्लीकेशन का नामMony tap
ऑफिशल वेबसाइटMoneytap.com
लोन का प्रकारPersonal loan
लोन की धनराशि₹5,00,000 तक
लोन पर वार्षिक ब्याज की दर15% से 18% तक
प्रोसेसिंग फीस₹500 तक
लोन मिलने में लगने वाला समय4 से 5 मिनट
लोन चुकाने के लिए मिलने वाला समयलोन लेने के दरमियान आपको जानकारी ले लेनी है।

#10. Money view

अगर आप इंस्टेंट लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो moneyview आपके लिए एक बेहतर एप्लीकेशन हो सकता है, लेकिन यह एप्लीकेशन 24 घंटे तक का समय भी ले सकता है, और इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर 600 से ऊपर होना चाहिए, और आपकी आयु 21 वर्ष से लेकर 57 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

इस एप्लीकेशन के लोन देने का तरीका कुछ इस प्रकार है, कि अगर आप ₹15,000 की सैलरी वाले आदमी है, तो यह एप्लीकेशन आपको ₹50,000 से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक का लोन दे सकता है, हालांकि आमतौर पर यह एप्लीकेशन 5 लाख से ऊपर लोन दे सकता है, और अगर आपके पास 24 घंटे तक का समय है, तो यह आपके लिए एक बेहतर और ट्रस्टेड एप्लीकेशन हैं।

एप्लीकेशन का नामMoney View
ऑफिशल वेबसाइटmoneyview.in
लोन का प्रकारPersonal loan
लोन की धनराशि₹5,00,000 तक
लोन पर मासिक ब्याज की दर1.33% प्रति माह तक
प्रोसेसिंग फीसलोन ली गई धनराशि का 2%
लोन मिलने में लगने वाला समय24 घंटे तक का समय
लोन चुकाने के लिए मिलने वाला समय5 साल तक का समय मिलता है।

निष्कर्ष –

मित्रों अगर आप पर्सनल लोन की तलाश कर रहे हैं, तो हमारे द्वारा ऊपर बताए गए एप्लीकेशन आपके लिए बहुत ही अच्छे हैं, और आप इन के माध्यम से पर्सनल लोन ले सकते हैं, लेकिन अगर आप के हित की बात करें, तो जब तक आपको अति आवश्यक ना हो, तब तक आप पर्सनल लोन ना लें।

क्योंकि यह एप्लीकेशन या कोई भी डिजिटल प्लेटफार्म आप को लोन देने के बाद, आपसे ब्याज के रूप में बहुत ज्यादा धनराशि वसूल करता है, जिसमें की आप को बहुत हानि होती है, इसलिए अति आवश्यक होने पर ही लोन की दिशा का रुख अपनाएं, फिर भी अगर आप लोन लेना चाहते हैं। 

तो यह आपके लिए बेस्ट एप्लीकेशन हैं, आप इनका उपयोग कर सकते हैं, और अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा, तो आप इसे अपने अन्य मित्रों के साथ साझा कर सकते हैं, ताकि यह उनके भी काम आ सके, और वह भी इसका लाभ उठा सकें, धन्यवाद।


Posted

in

, ,

by

Tags: