Cheif Minister of Uttar Pradesh
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री (2017-अब तक)
जन्म - 5 June, 1972
उम्र 51 वर्ष (51 Years)
चुनाव क्षेत्र(Constituency) and सदस्य(Member)
राजनीतिक दल
भारतीय जनता पार्टी (BJP)
सदस्य(Member)
विधान परिषद का सदस्य (Member of the Legislative Council)
राज्य(State)
Uttar Pradesh
देश(Country)
भारत(INDIA)
हमारे बारे में जाने
योगी आदित्यनाथ (मूल नाम : अजय सिंह बिष्ट) एक भारतीय राजनेता है वर्तमान में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री है. गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर के महंत है. वे 1998-2017 तक भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर गोरखपुर लोकसभा सीट से लगातार पांच बार सांसद रह चुके है. योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के पूर्व महंत अवैधनाथ के उत्तराधिकारी है. हिन्दू युवाओं के सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी समूह हिन्दू युवा वाहिनी के संस्थापक भी है. योगी आदित्यनाथ की छवि एक प्रखर राष्ट्ररवादी नेता की है.
व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information)
नाम
योगी आदित्यनाथ
जन्म वर्ष
5 June, 1972
जन्म स्थान
पंचुर, जिला पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखण्ड
वैवाहिक
अविवाहित
शिक्षा (Education)
  • प्राथमिक शिक्षा पौड़ी, उत्तराखण्ड

  • बी.एस.सी(B.Sc)(गणित), हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी, उत्तराखड 1992

राजनीति जानकारी (Political Information)
  • 19-मार्च-2017 को उत्तरप्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री बने.
  • 2014 में पांचवी बार गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए. उन्होंने समाजवादी पार्टी राजमती निषाद को हराया.
  • 2009 ने चौथी बार गोरखपुर लोकसभा सीट से पुनः सांसद चुने गए.
  • 2004 में तीसरी बार गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए.
  • 1999 में दूसरी बार गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए.
  • 1998 से 1999 तक सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्य आपूर्ति व नागरिक आपूर्ति की उप समिति बी में कार्यरत रहे. इसके साथ उन्होंने शर्करा और खाद्य तेल विभाग में भी कार्य किया. वह गृह मंत्रालय की सलाहकार समिति के भी सदस्य रहे.
  • 1998 में 26 वर्ष की आयु में गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए. उन्होंने समाजवादी पार्टी जमुना प्रसाद निषाद को हराया.
  • 1996 में महंत अवैधनाथ के चुनाव अभियान के प्रबंधन प्रभारी बने.
Social Information