Chief Minister of Puducherry
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री
जन्म - 30 May, 1947
उम्र 75 वर्ष (75 Years)
चुनाव क्षेत्र(Constituency) and सदस्य(Member)
राजनीतिक दल
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC)
सदस्य(Member)
विधान सभा के सदस्य (Member of Legislative Assembly)
चुनाव क्षेत्र
नेल्लीथोप
जिला(District)
पुडुचेरी
राज्य(State)
Puducherry
देश(Country)
भारत(INDIA)
हमारे बारे में जाने
वेलु नारायणसामी एक भारतीय राजनेता है वर्तमान में पुडुचेरी के मुख्यमंत्री है. वें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस राजनीतिक दाल के सदस्य है. वह कांग्रेस कार्य समिति और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के सदस्य है. वेलु नारायणसामी मनमोहन सिंह सरकार में प्रधानमंत्री कार्यालय में केंद्रीय राज्यमंत्री के रूप में भी कार्य कर चुके है.
व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information)
नाम
वी. नारायणसामी
जन्म वर्ष
30 May, 1947
जन्म स्थान
पुडुचेरी
पत्नी/Wife
कलाई सेल्वी (Marriage-1977)
बच्चे
एक (पुत्र) एक (पुत्री)
शिक्षा (Education)
  • बी.ए (B.A) (Arts) टैगोर आर्ट्स कॉलेज, पुडुचेरी

  • बीएल (B.L) मद्रास लॉ कॉलेज, चेन्नई

  • एमएल (M.L) अन्नामलाई विश्वविद्यालय, चेन्नई

राजनीति जानकारी (Political Information)
  • 2016 में केंद्र शासित राज्य पुडुचेरी के 10वें मुख्यमंत्री बने.
  • 2011 में प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन के केंद्रीय राज्यमंत्री रहे.
  • 2011 में संसदीय मामले मंत्रालय के राज्यमंत्री बने.
  • 2008 से 2009 तक नारायणसामी को राज्यमंत्री बनाया गया था, योजना और संसदीय मामलों के सदस्य चुने गए.
  • 1991 से 1997 तक नारायणसामी राज्यसभा के लिए फिर से चुने गए.
  • 1985 से 1991 तक राज्यसभा के सदस्य रहे.
Social Information