External Affairs Minister of India
भारत के विदेश मंत्री
जन्म - 9 January, 1955
उम्र 68 वर्ष (68 Years)
चुनाव क्षेत्र(Constituency) and सदस्य(Member)
राजनीतिक दल
भारतीय जनता पार्टी (BJP)
सदस्य(Member)
राज्यसभा के सदस्य (Member of Parliament Rajya Sabha)
राज्य(State)
Gujarat
देश(Country)
भारत(INDIA)
हमारे बारे में जाने
सुब्रह्मण्यम जयशंकर भारतीय राजनेता है वर्तमान में भारत के विदेश मंत्री है. सुब्रह्मण्यम जयशंकर जनवरी 2015 से जनवरी 2018 तक भारत के विदेश सचिव रह चुके है. उन्होंने विदेश सचिव के रूप में अमेरिका, चीन समेत आसियान के बेहद महत्वपूर्ण कूटनीतिक असाइनमेंट पर काम किया. वें सोवियत संघ के विघटन के पूर्व मास्को में और श्रीलंका में भारतीय सेनाओं के शांति मिशन के दौरान तैनात रहे हैं.
व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information)
नाम
सुब्रह्मण्यम जयशंकर
जन्म वर्ष
9 January, 1955
जन्म स्थान
नई दिल्ली
पत्नी/Wife
क्योको जयशंकर (marriage-1998)
बच्चे
ध्रुव जयशंकर (पुत्र), मेधा जयशंकर (पुत्री), अर्जुन जयशंकर (पुत्र)
शिक्षा (Education)
  • वायु सेना केंद्रीय विद्यालय, नई दिल्ली

  • बीएससी (B.Sc) सेंट स्टीफेन कॉलेज,नई दिल्ली

  • एमए (M.A.) राजनीति विज्ञान, जवाहरलाल नेहरू विश्विद्यालय, नई दिल्ली

  • M.Phil & Ph.D (अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध),जवाहरलाल नेहरू विश्विद्यालय, नई दिल्ली

राजनीति जानकारी (Political Information)
  • 30 मई 2019 को नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय विदेश मंत्री बने.
  • 2015 को भारत के विदेश सचिव के रूप में नियुक्त हुए.
  • 2013 में संयुक्त राज्य अमेरिका में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त हुए. 10 मार्च 2019 को ओवल कार्यालय में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को औपचारिक रूप से अपनी साख प्रस्तुत की.
  • 2012 में चार साल के कार्यकाल के साथ चीन में भारत के सबसे लंबे समय तक रहने वाले राजदूत बन गए.
  • 2007 से 2009 तक सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त के रूप में कार्य किया.
  • 2004 से 2007 तक अमेरिका-भारत असैन्य परमाणु समझौते पर बातचीत करने और रक्षा सहयोग में सुधार करने में शामिल थे. जिसमे 2004 में हिन्द महासागर सुनामी के बाद रहत अभियान में शामिल थे.
  • 2000 को चेक गणराज्य में भारत के राजदूत नियुक्त हुए.
  • 1996 से 2000 तक वह टोक्यो में भारतीय दूतावास में मिशन के उप प्रमुख थे.
  • 1993 में विदेश मंत्रालय के निदेशक (पूर्वी यूरोप) और तत्कालीन राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा के लिए प्रेस सचिव और भाषण लेखक के रूप में कार्य किया.
  • 1990 से 1993 में वह बुडापेस्ट में भारतीय मिशन में काउंसलर रहे.
  • 1988 उन्होंने श्रीलंका में प्रथम सचिव और भारतीय सेना (IPKF) के राजनैतिक के रूप में कार्य किया.
  • 1958 से 1988 में वह वाशिंगटन डी॰सी॰ भारतीय दूतावास में प्रथम सचिव थे.
  • 1979 में रूसी अध्ययन किया और 1981 में मास्को में सोवियत संघ के लिए द्वितीय और तीसरे के रूप में कार्य किया.
  • 1977 में भारतीय विदेश सेवा में शामिल हुए.
Social Information