Women & Child Devlopment Minister of India
भारत की महिला एवं बाल विकास मंत्रीजन्म - 23 March, 1976
उम्र 47 वर्ष (47 Years)
चुनाव क्षेत्र(Constituency) and सदस्य(Member)
- राजनीतिक दल
- भारतीय जनता पार्टी (BJP)
- सदस्य(Member)
- लोकसभा का सदस्य (Member of Parliament Lok Sabha)
- चुनाव क्षेत्र
- अमेठी
- जिला(District)
- अमेठी
- राज्य(State)
- Uttar Pradesh
- देश(Country)
- भारत(INDIA)
हमारे बारे में जाने
स्मृति ईरानी एक भारतीय महिला राजनीतिज्ञ है वर्तमान में भारत सरकार में कपड़ा एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री है. इससे पूर्व वे मानव संसाधन विकास मंत्री भी रह चुकी है. स्मृति ईरानी मिस इंडिया प्रतियोगिता की प्रतिभागी भी रह चुकी है. वे कई टेलेविजन धारावाहिक में काम कर चुकी है. उनके द्वारा टेलीविज़न धारावाहिक 'क्योकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी का किरदार निभाया था को काफी लोकप्रिय हुआ था.
व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information)
- नाम
- स्मृति ईरानी
- जन्म वर्ष
- 23 March, 1976
- जन्म स्थान
- नई दिल्ली
- पति/Husband
- ज़ुबिन ईरानी (marriage-2001)
- बच्चे
- जौहर ईरानी (पुत्र) ज़ोइश ईरानी (पुत्री)
शिक्षा (Education)
- होली चाइल्ड ऑक्सिलियम स्कूल, नई दिल्ली
- बी.ए (B.A) कला स्नातक, दिल्ली विश्वविद्यालय, नयी दिल्ली
राजनीति जानकारी (Political Information)
- 2019 में नरेंद्र मोदी सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री बनी.
- 2019 के लोकसभा चुनाव में पुनः अमेठी लोकसभा सीट चुनाव लड़ा और इस बार उन्होंने कांग्रेस के राहुल गाँधी को हरा दिया.
- 2016 में एम.वेंकैया नायडू की सीट खाली होने बाद वे भारत सरकार में कपडा मंत्री बनी. एम.वेंकैया नायडू ने उपराष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने के लिए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
- 2014 को नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री बनी.
- 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने उत्तरप्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस के राहुल गाँधी के खिलाफ चुनाव लड़ा, पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
- 2014 को कोयला एवं इस्पात समिति की सदस्य बनी.
- 2012 में बंगाली फिल्म ‘अमृता’ में काम किया.
- 2011 में गुजरात से राज्य सभा की सदस्य बनी.
- 2010 में बीजेपी की महिला विंग ‘बीजेपी महिला मोर्चा’ की अध्यक्ष नियुक्त हुई.
- 2008 में साक्षी तंवर के साथ नृत्य आधारित रियलिटी शो ‘ये है जलवा’ की मेजबानी की.
- 2007 में टेलीविज़न धारावाहिक ‘विरुद्ध’ का निर्माण किया.
- 2004 में कांग्रेस के कपिल सिब्बल के खिलाफ चांदनी चौक विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा. जिसमे उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
- 2004 में महाराष्ट्र युवा विंग की उपाध्यक्ष बनी.
- 2003 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्य बनी.
- 2001 में उन्होंने जी टीवी के टेलीविज़न धारावाहिक महाकाव्य रामायण में सीता की भूमिका निभाई. इसके बाफ उन्होंने टेलीविज़न धारावाहिक ‘थोड़ी सी जमीन थोड़ा सा आसमान’ का सह-निर्माण किया.
- 2000 में टेलीविज़न धारावाहिक ‘आतिशी’ और ‘हम है कल आज और कल’ के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. इसके उन्होंने क्योकि ‘सास भी कभी बहु थी’ में तुलसी वीरानी की मुख्य भूमिका निभाई.
- 1998 में सौंदर्य प्रतियोगिता मिस इंडिया के फाइनल में पहुंच.