Chief Minister of Delhi
दिल्ली के मुख्यमंत्री (2015 - अब तक)
जन्म - 16 August, 1968
उम्र 55 वर्ष (55 Years)
चुनाव क्षेत्र(Constituency) and सदस्य(Member)
राजनीतिक दल
आम आदमी पार्टी
सदस्य(Member)
लोकसभा का सदस्य (Member of Parliament Lok Sabha)
चुनाव क्षेत्र
नई दिल्ली
राज्य(State)
Delhi
देश(Country)
भारत(INDIA)
हमारे बारे में जाने
अरविंद केजरीवाल एक भारतीय राजनेता है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक वर्तमान में दिल्ली के मुख्यमंत्री है. अरविन्द केजरीवाल सामाजिक कार्यकर्ता रहे है. सूचना कानून के आंदोलन को जमीनी स्तर पर सक्रिय बनाने सरकार को जनता के प्रति जवाबदेह बनाने, गरीब नागरिको को भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए उन्हें सशक्त बनाने हेतु उन्हें वर्ष 2006 में रमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information)
नाम
अरविंद केजरीवाल
जन्म वर्ष
16 August, 1968
जन्म स्थान
सिवानी, हरियाणा
पत्नी/Wife
सुनीता केजरीवाल, 1995
बच्चे
हर्षिता केजरीवाल (पुत्री) पुलकित केजरीवाल (पुत्र)
शिक्षा (Education)
  • कैंपस स्कूल - हिसार हरियाणा

  • आईआईटी (IIT) खड़गपुर (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) 1985-1989

राजनीति जानकारी (Political Information)
  • 16-फरवरी-2020 को तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने. आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों में 62 सीटों पर जीत दर्ज की.
  • 2015 को दूसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने.
  • 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ा और 370,000 मतों के अंतर से हर गए.
  • 28-दिसंबर-2013 को दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.
  • 2013 के दिल्ली के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शीला दीक्षित को पराजित किया.
  • 2012 में आम आदमी पार्टी का गठन किया.
  • 2012 में स्वराज नमक एक पुस्तक प्रकाशित की जिसमें भ्रष्टाचार और भारतीय लोकतंत्र की स्थिति पर उनके विचार है.
  • 2006 को आयकर विभाग में संयुक्त आयुक्त के रूप में अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया और पुरस्कार राशि के साथ एक कोष बनाया और ‘पब्लिक कॉज रिसर्च’ नामक एक गैर सरकारी संगठन की स्थापना की.
  • 2006 में केजरीवाल को रमन मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित किया गया.
  • 1999 में केजरीवाल ने बिजली, आयकर और खाद्य से जुड़े मामलों में नागरिकों की सहायता के उदेश्य से एक गैर सरकारी संगठन परिवर्तन की स्थापना की.
  • 1993 को सिविल सेवा परीक्षा पास की और भारतीय राजस्व सेवा में शामिल हो गए.रिवर्तन की स्थापना की.

 

 

Social Information