happy new year 2023

Happy New Year 2024 Gif & Images Download Free नए साल के लिए बधाई संदेश

Happy New Year Wishes 2024 Messages

नये साल का हर किसी को बेसब्री से इंतजार होता है. नये साल में हर कोई अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों प्रति ख़ुशी का इजहार करते है और ऐसे में लोग अपनों को नये साल की शुभकामनाएं भेजते है. हर जोई इस खास मोके को भरपूर एन्जॉय करना चाहता है, हालांकि इस वर्ष भी कोरोना महामारी के नए वैरियंट ओमीक्रोन (Omicron Variant) के कारण उत्सव मनाएं जाने की संभावना काम ही है.

क्योकि देश भर में कोविड-19 (Coronavirus) संक्रामक और ओमीक्रोन वैरियंट के फैलने की वृद्धि को काम करने के लिए कई प्रतिबंध लगाए गए है लेकिन, आप घर पर रहते हुए भी आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को इस खास मौके पर नए साल 2024 की शुभकामनाएं दे सकते है.

तो यहां कुछ हैप्पी न्यू ईयर 2024 की शुभकामनाएं, संदेश और बधाई है जिन्हें आप अपनों के साथ साझा कर सकते है.

Screenshot 2023 12 24 at 9.39.16 PM

हम दुआ करते है कि नये साल कि

हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,

हर दोपहर विश्वास दिलाये,

हर शाम खुशिया लाये,

और हर रात सुकून से भरी हो,

Happy New Year 2023 Gif Images Download Free

Screenshot 2023 12 24 at 9.39.22 PM
Screenshot 2023 12 24 at 9.39.00 PM

Screenshot 2023 12 24 at 9.38.48 PM

Screenshot 2023 12 24 at 9.39.09 PM

happy new year ai 1

New Year 2024 share

2024 ai

2024 ai hny

Happy New Year 2023 pictures & Images Download Free

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

happy new year gf0c2829eb 640

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं-Happy New Year 2023

बीत गया जो साल भूल जाएं

नये साल को हंस कर गले लगाएं,

करते है हम रब से दुआ सिर झुका के,

इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाएं.

नये साल 2023 की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

नये साल 2023 की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार

आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,

इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,

न्यू ईयर 2023 को हम सब करें वेलकम.

हैप्पी न्यू ईयर

नये साल की सुबह के साथ आपकी ज़िन्दगी भी उजालों से

भर जाये यही दुआ करेंगे,

नया साल मुबारक.

Happy New Year 2023

Happy new year wishes

नव वर्ष में उड़ जाए बीते दुखों की धूल,

सुख समृद्धि आये और कष्ट जाए आप भूल,

यूँ लालिमा लिए उदय हो आपका नव वर्ष,

ज्यूँ सरगी का सूरज और पलाश के फूल.

नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

नया सवेरा एक नई किरण के साथ,

नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,

नव वर्ष 2023 की Advance में शुभकामनाएं.

आशा है कि नया साल

आपके जीवन को खशियों

और उज्जवल उत्साह से भर दे,

आपके लिए नया साल खुशियों भरा हो.

नए साल 2023 की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

hny2023

दिल से निकली दुआ है हमारी

जिंदगी में मिले आपको खुशियां सारी,

गम ना दे खुदा आपको कभी,

चाहे तो एक खुशी काम कर दे हमारी

नये वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

गुज़रे वक़्त का अंधेरा मिटा देते को हर साल

नयी उम्मीदें नये अरमान,

सबके दिलों में जगा देते हो हर साल

हैप्पी न्यू ईयर 2023

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने

और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,

यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,

आप के लिए यही है हमारी शुभकामनाएं.

नव वर्ष में, नए वर्ष में

आओ मिलकर दीप जलाएं,

छोड़ें तम को, भूलें गम को,

निकले आगे, सूरज बन जाएं.

Happy New Year Shayari Hindi Mein

नए साल में पागलपन बरपाएंगे साथ में, हंसी-ठहाकों की महफिल जमाएंगे हर पल। ज़िंदगी के रॉकस्टार बनेंगे यारों, यही है हमारी दोस्ती का मज़ेदार गुल!

Happy New Year Shayari 2024

ख्वाबों की चाय, गपशप की थिरकी, ज़िंदगी के पहाड़ साथ चढ़ेंगे यारी। नए साल में हर चुनौती को जीतेंगे साथ, यह है हमारी दोस्ती का बेजोड़ वादा!

Happy New Year 2024 Shayari Hindi

दूर हो दूरी, दिल हों पास, यही है हमारी दोस्ती का खास। नए साल में उड़ान भरेंगे ज़िंदगी के आसमान में, हर सपने को छूएंगे दोस्तों के दम पर!

Happy New Year Shayari Funny

नए साल में जिंदगी की पार्टी धमाकेदार हो, यादें ऐसी बनाएं जो चिरस्थायी हों। दोस्ती का जादू हर पल रहेगा, यही है हमारे रिश्ते का अनमोल गहना!

Happy New Year Shayari 2 Line

नए साल का सूरज खिलखिलाए, खुशियों की किरणें बरसाए। हम दोस्तों की टोली हंसी से गूंजे, यही है सबसे खूबसूरत नया सवेरा!

नव वर्ष की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं.

ये भी पढ़े:-


Posted

in

,

by