Happy New Year Wishes 2023 Messages
नये साल का हर किसी को बेसब्री से इंतजार होता है. नये साल में हर कोई अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों प्रति ख़ुशी का इजहार करते है और ऐसे में लोग अपनों को नये साल की शुभकामनाएं भेजते है. हर जोई इस खास मोके को भरपूर एन्जॉय करना चाहता है, हालांकि इस वर्ष भी कोरोना महामारी के नए वैरियंट ओमीक्रोन (Omicron Variant) के कारण उत्सव मनाएं जाने की संभावना काम ही है.
क्योकि देश भर में कोविड-19 (Coronavirus) संक्रामक और ओमीक्रोन वैरियंट के फैलने की वृद्धि को काम करने के लिए कई प्रतिबंध लगाए गए है लेकिन, आप घर पर रहते हुए भी आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को इस खास मौके पर नए साल 2023 की शुभकामनाएं दे सकते है.
तो यहां कुछ हैप्पी न्यू ईयर 2023 की शुभकामनाएं, संदेश और बधाई है जिन्हें आप अपनों के साथ साझा कर सकते है.

हम दुआ करते है कि नये साल कि
हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
हर दोपहर विश्वास दिलाये,
हर शाम खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो,
Happy New Year 2023 Gif Images Download Free








Happy New Year 2023 pictures & Images Download Free


नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं



नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं-Happy New Year 2023
बीत गया जो साल भूल जाएं
नये साल को हंस कर गले लगाएं,
करते है हम रब से दुआ सिर झुका के,
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाएं.
नये साल 2023 की आपको हार्दिक शुभकामनाएं
नये साल 2023 की आपको हार्दिक शुभकामनाएं
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
न्यू ईयर 2023 को हम सब करें वेलकम.
हैप्पी न्यू ईयर
नये साल की सुबह के साथ आपकी ज़िन्दगी भी उजालों से
भर जाये यही दुआ करेंगे,
नया साल मुबारक.
Happy New Year 2023

नव वर्ष में उड़ जाए बीते दुखों की धूल,
सुख समृद्धि आये और कष्ट जाए आप भूल,
यूँ लालिमा लिए उदय हो आपका नव वर्ष,
ज्यूँ सरगी का सूरज और पलाश के फूल.
नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
नव वर्ष 2023 की Advance में शुभकामनाएं.
आशा है कि नया साल
आपके जीवन को खशियों
और उज्जवल उत्साह से भर दे,
आपके लिए नया साल खुशियों भरा हो.
नए साल 2023 की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

दिल से निकली दुआ है हमारी
जिंदगी में मिले आपको खुशियां सारी,
गम ना दे खुदा आपको कभी,
चाहे तो एक खुशी काम कर दे हमारी
नये वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
गुज़रे वक़्त का अंधेरा मिटा देते को हर साल
नयी उम्मीदें नये अरमान,
सबके दिलों में जगा देते हो हर साल
हैप्पी न्यू ईयर 2023
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनाएं.
नव वर्ष में, नए वर्ष में
आओ मिलकर दीप जलाएं,
छोड़ें तम को, भूलें गम को,
निकले आगे, सूरज बन जाएं.
नव वर्ष की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं.
ये भी पढ़े:-
- वैलेंटाइन डे क्यों मनाते है? ये 14 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है- Happy Valentine’s Day 2023:
- Top 10 Wedding Gifts Ideas: शादी में दूल्हा-दुल्हन को दे कुछ ऐसे गिफ्ट, जो उनके लिए हमेशा के लिए यादगार बन जाए
- Digital marketing kya hai ? डिजिटल मार्केटिंग की जानकारी हिंदी में
- लड़कियों को क्या गिफ्ट देना चाहिए? लड़कियों को क्या Gift पसंद है जानें पूरी जानकारी
- फोटोग्राफी क्या है? फोटोग्राफी कितने प्रकार की होती है? What is Photography in Hindi