Dream11 पर टीम कैसे बनाएं – Dream11 पर टीम बनाने का सही तरीका क्या है ?

Dream11 टीम कैसे बनाएं और Dream 11 पर 1 करोड़ कैसे जीतें

Dream11 ये एक prediction यानी अनुमान लगाने का game है।आपको दोनों टीमों के खिलाड़ियों में से 11 खिलाड़ियों का चयन करना होता है, जिसमें एक टीम के 7 से ज्यादा खिलाड़ी नहीं ले सकते आपको एक टीम के कम से कम 4 खिलाड़ी तो लेने ही होंगे। इसलिए आपको बहोत ही सोच समझ कर Players Select करने पड़ते है। क्योंकि कोनसा player कब खेल जाए और आपको match जीता दे ये कहा नही जा सकता। 

इसलिए ज्यादा तर लोग एक ही contest में एक से ज्यादा team लगाते है और अलग अलग players को select करते है। ताकि उनके जितने के chances बढ़ सके। अगर आपको भी dream11 में सही team बनाने की जानकारी चाहिए , तो आपको इस आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा। तो चलिए जानते है dream11 पर team कैसे select करे। 

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Dream11 यूजर प्रत्येक दिन Dream11 पर टीम बनाकर 2 करोड़ रुपए तक का नगद पुरस्कार जीत सकते हैं। इसलिए कई सारे लोग गूगल पर यह सर्च करते हैं कि Dream11 में एक करोड़ कैसे जीते?

परंतु पिछले दो-तीन सालों से क्रिकेट का क्रेज बढ़ जाने के कारण फेंटेसी क्रिकेट ऐप Dream11 में जीतना बहुत कठिन हो चुका है। अगर आप किसी रणनीति अथवा अपने कौशल से Dream11 पर नहीं खेलते हैं तो आप Dream11 में नहीं जीत सकते हैं।

Dream11 prediction Team

Dream11 App कैसे डाउनलोड करें ₹200 रूपये FREE पाये

ड्रीम 11 ऐप यहां से डाउनलोड करें

रेफर करने पर ₹200 मिलेगा

referral share link coupon

Dream 11 एक ऐसी ऐप है, जिसपर लोग किसी भी मैच से पहले अपनी क्रिकेट टीम बनाते हैं यानी दोनों टीमों की खिलाड़ियों से अपने मन के हिसाब से खिलाड़ी चुनते हैं और फिर पॉइंट्स के आधार पर उन्हें पैसे मिलते हैं. इस ऐप की शुरुआत साल 2016 में हुई थी और माना जाता है कि इस तरह के गेम के लिए यह ऐप सेफ है. साथ ही जितने भी लोग इसमें टीम बनाते हैं, उनके पॉइंट्स की रैंक के आधार पर उन्हें पैसे मिलते हैं. इसके माध्यम से आप क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों के मैच में भी टीम बनाते हैं, जिनका पॉइंट सिस्टम अलग अलग है। 

Royal Challengers Bangalore Women vs Mumbai Indians Women t20 Match 2024 Dream11 Team

WhatsApp Image 2024 03 01 at 11.05.47 PM 1

Dream11 Fantasy Cricket Rules and Points System

  1. जिसे भी आप captain select करते हैं, उसके point दुगना यानी 2 से double हो जाते हैं.
  2. Vice captain के point 1.5 से multiply हो जाते हैं.
  3. Batsman एक रन बनाता है, तो उसे 0.5 point मिलते हैं.
  4. Bowler एक wicket लेता है, तो उसे 10 point मिलते हैं.
  5. अगर कोई player कैच करता है, तो उसे 4 point मिलते हैं.
  6. एक चौका मारने पर 0.5 point मिलते हैं.
  7. एक सिक्स मारने पर 1 point मिलता है.

ड्रीम 11 Team में कितने खिलाड़ियों की आवश्यकता होती है?

ड्रीम 11 टीम में 11 खिलाड़ी होने चाहिए। Dream11 के मैच में खेलने वाली किसी भी टीम से अधिकतम 7 खिलाड़ी होने चाहिए। टीम में कम से कम 1 विकेटकीपर, 3-5 बल्लेबाज, 1-3 ऑलराउंडर और 3-5 गेंदबाज शामिल होने चाहिए।

ड्रीम इलेवन टीम बनाने के लिए आपको दोनों टीमों से मिलाकर 11 खिलाड़ी चुनने होते हैं. इसमें आपको कम से कम 1 विकेटकीपर, 2-5 बल्लेबाज, 2-4 आलराउंडर और 1-5 गेंदबाज का चयन करना होता है. वहीं टीम के चयन से पहले आपको यह भी देखना चाहिए की मैच कहां होने वाला है

Youtube पर आपको ऐसे बहुत से चैनल मिल जाते है जो आपकों हर मैच का पूरा Analysis प्रदान करते है जैसे

– मैच कहाँ खेला जाएगा
– पिच कैसी रहेगी
– पिच Bowlers के लिए अच्छी होगी या फिर Batsmen के लिए
– कितने रन बन सकते है
– किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन उस मैदान में अच्छा है
– कौंन खिलाडी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है
– कैप्टेन और वाईस कैप्टेन किसे बनाये इत्यादि।

Dream 11 में कैसे मिलते हैं पॉइंट?

Player TypeMinimumMaximum
Wicket Keeper (WK)18
Battter18
All Rounder18
Bowler18
Dream 11 me point kaise milte hai

हर खिलाड़ी के प्रदर्शन के आधार पर पॉइंट मिलते हैं. इसमें अगर आपका चुना हुआ कैप्टन अच्छा प्रदर्शन करता है तो आपको दो गुना और वाइस कैप्टन अच्छा प्रदर्शन करता है तो 1.5 गुना पॉइंट मिलते हैं. इसमें बैट्समैन के पॉइंट रन, सिक्स, हाफ सेंचुरी, सेंचुरी के आधार पर तय होते हैं. वहीं, गेंदबाज के पॉइंट्स विकेट, मैडिन ओवर आदि के आधार पर तय होते हैं. फील्डर के पॉइंट कैच, रन आउट, स्टपिंग आदि के आधार पर तय होते हैं. इसमें भी खिलाड़ी के हर काम के आधार पर पॉइंट निर्धारित है, जैसे विकेट के लिए 25 तो डायरेक्ट रन आउट के लिए 12 या कैच के लिए 8 पॉइंट मिलते हैं. ऐसे आपके हर खिलाड़ी के प्रदर्शन के आधार पर पॉइंट मिलते जाते हैं. फिर सभी के पॉइंट काउंट होने के बाद आपको कुल पॉइंट मिलते हैं। 

1) प्लेयर के रेकॉर्ड निकाले

सभी को My dream 11 cricket team
बनाने से पहले पहले प्लेयर के रेकॉर्ड निकालने जरूरी है ताकि आपको पता चले कि किस प्लेयर के रेकॉर्ड अच्छे है किसके कितने रन है कितने विकेट है ये पता करे उसे आप को क्रिकेट टीम बनाने मे  आसानी होगी  रेकॉर्ड निकालने के लिए आपको गुगल पर बहुत सारे वेबसाइट मिलेगी उनसे  आप आसानी से रेकॉर्ड निकाल सकते है । या आप हमे फॉलो करे हम आपको रेकॉर्ड निकाल कर दे सकते है ।

2) Dream11 टीम कैसे बनाये

जब  आप टीम बनाए तब  आपको एक बैलेंस रखना जरूरी है इसके लिए आप 4 बॉलर सिलेक्ट करे ओर 4 बैट्समैन सिलेक्ट करे हो सके तो 3 ऑलराउंडर सिलेक्ट करे ताकि आपको जादा पॉइंट मिले ।अगर आप बड़ी लीग खेल रहे है तो  अपने टिम मे नये प्लेयर जरूर ले  इससे आपके जीतने के चांसेज ज्यादा होते है।

3) कैप्टन ओर वाइस कैप्टन कैस सिलेक्ट करे

कैप्टन ओर वाइस कैप्टन  सिलेक्ट करने के लिए पहले 4 या 5 ऐसे प्लेयर सिलेक्ट कर के रखे जिनके रेकॉर्ड ओर फॉर्म  अच्छी हो । छोटी लीग के लिए हमेशा जीन प्लेयर की रेकॉर्ड ओर फॉर्म  अच्छी हो उसे ही बनाए ।
बडी लीग मैच के लिए  आपको कुछ  अलग तरह के कैप्टन ओर वाइस कैप्टन सिलेक्ट करने होगे जो दुसरो से अलग होगे ।

4) लीग मैच कैस जॉइन करे

हम देखते है कि सभी लोग बड़ी लीग जॉइन करते है मगर  आपको जादा छोटे लीग जॉइन करने चाहिए जिसमे कम से कम 3 या 150 लोग हो वही लीग जॉइन करे। अगर आप बडी लीग खेलना चाहते है तो 66 टीम बनाकर खेल जो अलग अलग होनी चाहिए ।

5) लीग कब जॉइन करे

आप लीग मैच कभी भी मैच शुरू होने से पहले जॉइन कर सकते है । पर मैच लीग जॉइन करने से पहले आप एक बेकार टीम चुन के रखे  ओर उससे लीग जॉइन करे
ओर उसके बाद मैच शुरू होने से पहले टीम बदल दे इससे  आपके जीतने के चांसेज जादा होते है ।

6) कुछ ओर टिप्स

आप मैच हमेशा ना खेला करे हफ्ते मे 3 या 4 मैच ही खेले ओर वही मैच खेले जिसकी आपको जानकारी हो। जादा पैसा ना खर्च करे।बोनस का इस्तेमाल कर के ही मैच खेले । आपको मैच आइपीएल के दिन मे खेला करे उन दिनो मे जादा My dream 11 खेला जाता है ।ओर जादा पैसे कमा सकते है ।

Dream 11 पर बेस्ट प्लेयर कैसे चुने

Dream 11 पर अच्छे प्लेयर को चुनना सबसे बड़ी चुनौती होती है अक्सर ज्यादातर लोग इसी जगह पर गलती कर देते है इसके कारण वो बार बार मैच में हार जाते है लेकिन हम आपको जो तरीका बता रहे है वहां से आप बेहतरीन प्लेयर के बारे में जान सकते है जो मैच में अच्छा परफोर्म दे सकते है इसके साथ ही आपको मैच के बारे में अन्य कई तरह की बेहतरीन जानकारी इस तरीके से पता चल जाती है इसके लिए आप यह तरीके अपना सकते है.

YouTube पर रिसर्च करें

एक परफेक्ट टीम बनाने के लिए YouTube आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है क्युकी इसमें आपको किसी भी मैच से जुडी कई तरह की जानकारी बिलकुल फ्री में मिल जाती है जिसकी मदद से आप आसानी से एक मेगा कांटेस्ट भी जीत सकते है इसके लिए हम आपको जो डिटेल्स बता रहे है उन्हें मैच शुरू होने से पहले YouTube पर सर्च जरुर कर ले.

Dream11 पर आप को १ Cr जीतना है तो आप को डेली वीडियो और अलग लगा रिपोर्ट पड़ने होंगे

  • मैच कहाँ खेला जाएगा
  • पिच कैसी रहेगी
  • कितने रन बन सकते है
  • किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन उस मैदान में अच्छा है
  • कौंन खिलाडी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है
  • कैप्टेन और वाईस कैप्टेन किसे बनाये इत्यादि
  • पिच Bowlers के लिए अच्छी होगी या फिर Batsmen के लिए

Dream11 से पैसे कैसे कमाये ?

टीम बनाकर अगर आप dream11 से पैसे कमाना चाहते है तो सबसे अच्छा और तरिका है हां हम dream11 मे टीम बनाकर पैसे कमा सकते है लेकिन dream11 मे टीम बनाने के साथ साथ आपको इसमे पैसे लगाने पड़ते जो Amount ज्यादातर 50रू से नीचे होते है तभी आप कोई भी contest मे participate करके पैसे कमा सकते है।

ड्रीम11 के मालिकहर्ष जैन (को-फाउंडर)
डाउनलोड संख्या13.6+ करोड़ यूजर
रेटिंग और रिव्यु4.7+ स्टार रेटिंग्स (2.95M+ Reviews)
साइन अप बोनसफ्री में 100-500 रुपए (रेफेरल लिंक द्वारा)
ड्रीम इलेवन इनाम राशिअधिकतम 5 करोड़ रुपए (1ST रैंक लाने पर)
मेगा कांटेस्ट एंट्री फीसमात्र 4 रुपये से शुरू
रेफरल प्रोग्रामप्रति इनवाईट ₹500 तक (एंट्री फीस का 10% अमाउंट)
ड्रीम11 रेफर कोड रेफर करने पर ₹200 मिलेगा
पेमेंट लेने का तरीकाइंस्टेंट बैंक ट्रान्सफर, UPI विथड्रावल
ड्रीम 11 डाउनलोड लिंकयहाँ पर क्लिक करिए»
Batting Points (बैट्समैन के पॉइंट )T20ODITest
Run+1+1+1
Boundary Bonus (4)+1+1+1
Six Bonus (6)+1+2+2
30 Runs Bonus+2No PointNo Point
50 Runs Bonus+8+4+4
100 Runs Bonus16+8+8
0 Run Out (All Batsman)-234

गेंदबाज के पॉइंट्स Bowling Points Table

Bowling Points (गेंदबाज के पॉइंट्स)T20ODITest
Wicket+25+25+16
LBW Out Bonus+8+8+8
3 Wicket Bonus+4No PointNo Point
4 Wicket Bonus+8+4+4
5 Wicket Bonus+16+8+8
Maiden Over (0 Run Over)+12+4No Point

फील्डर के पॉइंट Fielding Points Table

Fielding Points (फील्डर के पॉइंट्स)T20ODITest
Catch+8+8+8
3 Catch Bonus+4+4No Point
Stumping+12+12+12
Run Out (Direct Hit) (1 Player )+12+12+12
Run Out ( Not a direct Hit) (2 Player )+6+6+6

फील्डर के पॉइंट Other Points Table

Other Points T20ODITest
Captain (कैप्टन)2x (Double)2x (Double)2x (Double)
vice – Captain (वाइस कैप्टन)1.5x1.5x1.5x
Lineup (Start)+4+4+4

Indian T20 Fantasy Premier League

  • Chennai Super Kings
  • Delhi Capitals
  • Gujarat Titans
  • Kolkata Knight Riders
  • Lucknow Super Giants
  • Mumbai Indians
  • Punjab Kings
  • Rajasthan Royals
  • Royal Challengers Bangalore
  • Sunrisers Hyderabad

यह सभी जानकारी आपको YouTube पर आसानी से देखने के लिए मिल जाएगी और कई लोग YouTube पर बेहतरीन टीम suggest भी करते है ऐसे में आप चाहे तो उनकी बतायी गयी टीम को भी सेलेक्ट कर सकते है इससे आपको किसी भी मैच में बेहतरीन टीम बनाने में काफी ज्यादा आसानी होगी.

Dream11 team, Dream11, dream 11 per team banye, aaj ki dream11 team, best dream11 team, dream 11 app download, dream11 per acchi team kaise banye, dream11 apk file download

FAQ

Dream11 टीम बनाने का सही तरीका क्या है ?

-मैच कहाँ खेला जाएगा
– पिच कैसी रहेगी
– पिच Bowlers के लिए अच्छी होगी या फिर Batsmen के लिए
– कितने रन बन सकते है
– किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन उस मैदान में अच्छा है
– कौंन खिलाडी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है
– कैप्टेन और वाईस कैप्टेन किसे बनाये इत्यादि।


Dream11 सच में 1 करोड़ देता है?

हाँ Dream11 सच में एक करोड़ रूपये देता है