Playerzpot App Install Kaise Kare? Playerzpot App से पैसे कैसे कमाए?

Playerzpot एक फैंटसी गेमिंग App है जहाँ पर आप कई प्रकार के गेम खेल सकते है. Playerzpot App में आप Cricket, Football,Volleyball, Handball और Hockey जैसे गेम में टीम बनाकर पैसे कमा सकते है.

Playerzpot App पर अधिकतर लोग क्रिकेट में फैंटसी टीम बनाकर पैसे कमाते है. Playezpot App अन्य fantacy एप्लीकेशन जैसे Dream11, MYCricle11 की तरह ही है. Playerzpot App का भारत का काफी पॉपुलर ऐप है. Playerzpot App को आप Google Play Store से या Playerzpot की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है.

Playerzpot App के ब्रांड एम्बेसडर भुवनेश्वर कुमार और स्मृति मंधाना है. Playezpot App के मालिक योगेश डोईफोडे और मितेश गंगार है. क्रिकेट के लिहाज से देखा जाये तो आने वाले 2 साल बहुत व्यस्त रहने वाले है जैसे आईपीएल 2023, ODI वर्ल्ड कप घरेलू सीरीज इसलिए यदि आप अपने आप को Cricket का जानकार मानते है तो आप भी Playerzpot में टीम बनाकर पैसे कमा सकते है.

RR (Rajasthan ) vs GT (Gujrat) t20 Match 2024 Dream11 Team

Playezpot App के बारे में जानकारी

मुख्य बिंदुविवरण
App का नामPlayerzpot App
कैटिगरीफैंटसी गेमिंग ऐप
मालिकयोगेश डोईफोडे और मितेश गंगार
कुल डाउनलोड की संख्या1 करोड़ से अधिक
रेटिंग4.7 Star
ऑफिसियल वेबसाइटwww.playerzpot.com
कस्टमर सपोर्ट 10 AM To 7 PM
ईमेलhelpdesk@playerzpotmedia.com

Playezpot App को डाउनलोड कैसे करें?

  • सबसे पहले Playerzpot की Official website को Open करें.
  • इसके बाद अपना Mobile नंबर Enter कर Get Link Option पर क्लिक करें.
playerzpot 01

  • आपके मोबाइल पर SMS के द्वारा एक डाउनलोड लिंक आएगा जिस पर क्लिक कर आप App को Install कर सकते है.
playerzpot 02
  • अगर आपके Mobile पर App install नहीं हो रहा है तो आपको अपनी मोबाइल की Setting में जाकर Unknown Source को on कर देना है. इसके बाद आपके मोबाइल में Playerzpot App Install हो जाएगा.
playerzpot 03

Playezpot App में Register कैसे करें.

  • सबसे पहले Playerzpot App को Open करें.
  • अब अपना Mobile नंबर Enter कर Next बटन पर क्लिक करें.
Sc01
  • आपके Mobile पर 6 अंकों का OTP आया होगा उस ओटीपी को एंटर कर Submit OTP पर क्लिक करें.
Sc02

  • अब आपको अपना ईमेल Address Enter कर Register Option पर क्लिक करना है.
Untitled design 1 2

इन Steps को फॉलो करके आप Playerzpot App में register हो जायेंगे.

Playezpot App से पैसे कैसे कमाए?

Refer And Earn के द्वारा Playerzpot App से पैसे कमाए

Playerzpot App से आप न केवल फैंटसी टीम बनाकर पैसे कमा सकते है बल्कि Playerzpot App को Refer करके पैसे कमा सकते है. अगर आपके द्वारा शेयर किये गए Playerzpot App की लिंक से App को डाउनलोड करता है आपको भी पैसे मिलते है.

जब भी कोई Join ककिया हुआ यूजर फैंटसी गेम में पैसे लगाता है तो उस Amount का 10 प्रतिशत आपको मिलता है. रेफर कर किसी को Join कराता है तब भी आपको 5 प्रतिशत कमीशन मिलेगा.

Fantasy Team बनाकर Playerzpot App से पैसे कमाए

Playerzpot App में आप कई तरह के फैंटसी गेम को खेलकर पैसे कमा सकते है जैसे आप Cricket मैच में फैंटसी टीम बनाकर और कुछ फीस देकर लीग सकते है. अगर आपके द्वारा बनाई टीम अच्छी रैंक में आती है तोह आप लाखों रुपए तक जीत सकते है. जीती हुई राशि को बहुत ही आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है.

Playezpot App में पैसे कैसे Add करें?

  • Playerzpot App में पैसे Add करने के लिए सबसे ऊपर बने Wallet के Option पर Click करें.
  • आप जीतने पैसे Add करना चाहते है वह Amount Enter करें.
  • आप जिस payment Method से Amount Add करना चाहते है उसे Select करें.
  • आप ATM कार्ड, Wallet, UPI, Net Banking etc का उसे करके Playerzpot में पैसे Add कर सकते है.

Playezpot App से पैसे कैसे निकाले?

  • सबसे पहले आपको अपनी प्रोफाइल में वॉलेट वाले ऑप्शन में Click करें.
  • अब आप Playerzpot के Withdrawal वाले ऑप्शन पर Click करें आप जितनी राशि निकालना चाहते हैं उसे Enter करें.
  • Playerzpot एप्लीकेशन पर आप कम से कम एक बार में 150 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 50000 रुपए एक बार में Withdraw कर सकते हैं.
  • यहां पर आप Instant Money, पेटीएम या बैंक अकाउंट में से किसी भी Option पर Click करके जीते हुए पैसों को अपने बैंक अकाउंट में transfer कर सकते है.

Playezpot App में KYC कैसे करें?

  • Playerzpot App में KYC करने के लिए सबसे पहले More ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब यहाँ पर KYC Option पर Click करें.
  • अब आप अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो अपलोड करके Submit कर करें.
  • इन Steps को follow करके आप Playerzpot app पर KYC Complete कर सकते हो.
  • Playerzpot App में KYC Complete करना आवश्यक है, KYC पूरी किये बिना आप Playerzpot App से पैसे नहीं निकाल सकते हैं.

FAQs

Q : Playerzpot App के मालिक कौन है?
Playezpot App के मालिक योगेश डोईफोडे और मितेश गंगार है.

Q : Playerzpot App के ब्रांड एम्बेसडर कौन है?
Playerzpot App के ब्रांड एम्बेसडर भुवनेश्वर कुमार और स्मृति मंधाना है.

ये भी पढ़े:-


Posted

in

by

Tags: